मानव जीवन की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए अनेकों रास्ते हैं जिससे जीवन में वास्तविक आनन्द की अनुभूति प्राप्त की जा सके। परन्तु मानव जीवन को वास्तविक रूप में सार्थक बनाने व असीम आनन्द की प्राप्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अपनी क्षमताओं के अनुसार जरूरतमंद मानव, पषु-पक्षी, प्राणी व प्रकृति की सेवा करनी ही चाहिए तथा इन सभी उद्देष्यों की पूर्ती के साथ-साथ हमें समाज को आर्थिक, मानसिक व सामाजिक स्तर पर ऐसी ऊंचाई पर ले जाना चाहिए जिससे की प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन की वास्तविकता का आनन्द उठा सके। प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक व मानवीय कार्यो के माध्यम से हजारों लोगों की निःस्वार्थ भाव से बिना किसी अपेक्षा, अपनी क्षमताओं के साथ अपने पास से कुछ ऐसा अर्पण करना चाहिए जिससे की उसे मानव जीवन में श्रेश्ठ परिणाम मिल सके। यूं तो प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में अपने परिवार व समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लेता है और अपने आप को महानतम सिद्ध करने का पूर्ण प्रयास करता है। जिसके लिए वह ता उर्म उस कार्य को करने में लगा रहता है। जिसके फलस्वरूप उसे वास्तविक कालखण्ड में सिर्फ अपनों के लिए किया गया कार्य व श्रम नजर आता है। जबकि मानव जीवन की सार्थकता व उसकी परिपूर्णता को सिद्ध करने का ये माध्यम बिलकुल भी उचित नहीं है। अर्पण षक्ति संस्थान ऐसे ही मानव जीवन की मूल सार्थकर्ता की कड़ी को जोड़ने का काम पिछले कई वर्शों से अनेकों कार्यों के माध्यम से करती आ रही है। अर्पण षक्ति संस्थान अनेको लोगों की सहायता से जरूरतमंद व आर्थिकतौर से पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद करती आ रही है व उन्हें एक सम्मानजनक व श्रेश्ठ जीवन जीने के समस्त माध्यमों के साथ उनके जीवन स्तर को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्य कर रही है। अर्पण षक्ति संस्थान के अनेकों उद्देष्य है जिनकी पूर्ति हेतु वह समय-समय पर समाज व लोगों के सहयोग से ऐसे कार्य करती ही रहती है। इसी क्रम में संस्थान के द्वारा जरूरतमेंदों के लिए रोजगार के अनेकों अवसर प्रदान करती है। जिससे की सभी को समानता के आधार पर सभी सुविधाओं से युक्त सरल व सभ्य जीवन मिल सके। जिससे की वह व्यक्ति किसी और के जीवन को भी सार्थक बना सके। अर्पण षक्ति संस्थान समाज में षिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, प्रकृति, पर्यावरण, जीव-जन्तु, बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित समस्त कार्यों को करता है। जिससे की उन्हें एक बेहतर जीवन मिल सके। यह एक ऐसी संस्था है जो अर्पणकर्ता से वो सहायता लेने की अपेक्षा रखती है जो उसे देने में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति न हो। जैसे की घर का वह सामान जो अर्पणकर्ता के लिए उपयोगी हो और वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके। जिसमें कपड़े, जूते, चप्पल, दवाईयां, भोजन समग्री, बर्तन, खिलौने, बच्चों के लिए षिक्षा सामग्री, पषु-पक्षियों के लिए दाना,चारा,पानी आदि। अर्पण षक्ति संस्था आप सभी से अपेक्षा करती है कि आप अपने मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपर्ण षक्ति संस्थान के साथ जुड़े व ऐसे अनेकों अवसरों में सहयोग करें जिससे की आपके जीवन में परिवर्तन आ सके। पषु-पक्षियों, प्राणियों व प्रकृति के लिए आपके जीवन का कुछ दायित्व बनता है जिसके निर्वहन के लिए आप उन सभी परोपकार के कार्यों करने व जीवन में अतुल्य आनन्द की प्राप्ति हेतु अर्पण षक्ति संस्थान से जुड़कर ऐसे पुनित कार्यों को करने में सहयोग करें।